Watch 250 year old Himalaya Yogi on Camera for First TIme
#Himalayasdocumentry #HimalayasYogi #Himalayas अभी तक आपने हिमालय के योगियों के बारे में सिर्फ सुना ही होगा। लेकिन आप ये पूरा वीडियो देखिएगा जिसमें हम बताएंगे एक अद्भुत योगी के बारे में जो हिमालय पर रहते हैं। कहा जाता है कि हिमालय पर कई योगी है जिनकी उम्र सैकड़ों साल है लेकिन कभी इनकी झलक भी दिखाई नहीं दी। लेकिन आज हम आपको मिलवाते हैं शून्य से कई डिग्री नीचे सिर्फ लंगोट में साधना कर रहे योगी से। कहा जा रहा है कि शून्य से करीब 20 डिग्री नीचे, बर्फ के बीच ये योगी रहते हैं। इनकी उम्र कितनी है कोई नहीं जानता। इंटरनेट पर बेहद तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को इंडियन आर्मी के किसी सैनिक ने बनाया है। इंडियन आर्मी के सैनिक इस साधु की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं और सैनिकों के पास ब्लूटूथ स्पीकर पर भजन भी चल रहे हैं। सैनिकों को इस बियाबान, निर्जन स्थान पर किसी इंसान की मौजूदगी से पहले तो हैरत होती है और वे सावधान हो जाते हैं लेकिन फिर वे वीडियो बनाने लगते हैं और सामने का नज़ारा देख वे चौंक जाते हैं। शून्य से कई डिग्री नीचे आखिर कोई इंसान कैसे बिना कपड़ों के जी सकता है। ये कोई योगी है, कोई बहरूपिया या फिर कोई चमत्कार। इन योगी को देखकर सैनिक जय श्री राम चिल्लाने लगते हैं लेकिन योगी तो मानो अपनी ही फकीरी मस्ती में चले जाते हैं। योगी के साथ एक कुत्ता भी नज़र आता है और योगी के साथ वो ऐसे घुला-मिला नज़र आता है मानो सालों से वे एक-दूसरे के साथ हो। सैनिक इस योगी को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन अपने ही आत्मानंद में मस्त ये साधु पहाड़ की चोटी से नीचे उतरने लगते हैं। उछलते, कूदते बर्फ पर फिसलने लगते हैं और उनका साथ देता है कुत्ता। थोड़ी देर के बाद ही ये योगी आंखों से ओझल हो जाते हैं। आखिर इतनी ठंड में बिना गर्म कपड़ों में ये योगी कैसे ज़िंदा है, क्या इनकी कोई झोपड़ी है या फिर गुफा है? ये कहां से आए हैं, इनकी उम्र क्या है, ये किस इलाके में रहते हैं, कोई नहीं जानता। (ग्राफिक्स, same text) कहा जाता है कि योगी अपने शरीर को अंदर से इतना गर्म कर सकते हैं कि बाहर की ठंड का असर नहीं पड़ता तो क्या ये ऐसे ही कोई सिध्दयोगी है। ये ऐसे महापुरुष है जिनका वर्णन शास्त्रों में मिलता है? सवाल बहुत सारे हैं लेकिन जवाब कोई भी नहीं, हम तो ये ही कह सकते हैं कि सनातन धर्म अद्भुत है जहां व्यक्ति आने विकास के अपने चरम पर पहुंच सकता है।
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=B7gAerOgoFc