comedy
मैं जोक्स इसालिए लिख रहा हुँ ताकि इस भागदौड भरी जिदगी मे फसकर जो लोग हसना भूल गए है उनके चेहरे पर दो पल की हंसी ला सकू। तथा उन्हे positive और fresh महसूस करा सकू और उन्मे नई उंमग भर सकू। इसी सोच के साथ में जोक्स लिख रहा हुँ।
एक खरगोश रोज एक लोहार की दुकान पर जाता ओर पूछता गाजर है???
लोहार इंकार कर देता। एक दिन लोहार को बहुत गुस्सा आया ओर उसने पकड़कर खरगोश के सारे दांत तोड़ दिये।
ओर कहा – अब तू ” गाजर ” खा के दिखा??
फिर? फिर क्या अगले दिन खरगोश आया ओर पूछने लगा – ” गाजर का हलवा है??? “
* इसे कहते है attitude?
सभी लडकिया टॉपर नहीं होती माई लोर्ड??
कुछ लडकिया नकल मारकर भी पास होती है।
वकील तलाक करवाने के 50,000 मांग रहा था,
मुवाक्किल : पागल हो क्या?
पड़ित जी ने तो 1,100 में करवाई थी।
वकील : देख लिया ना सस्ते काम का नतीजा…!
शक करने वाली बीवी पति को मायके से फोन करती है
बीवी : कहाँ हो
पति : घर पे
बीवी : मिक्सर चला के सुनाओ
पति : ये लो घर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र
बीवी : ok byy
अगले दिन फिर
बीवी : कहाँ हो
पति : घर पे
बीवी : मिक्सर चला के सुनाओ
पति : ये लो घर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र
बीवी : ok byy
इस बार बीवी surprise देने के लिए अचानक आ जाती है। ओर देखती है कि बेटा घर पर अकेला है।
बेटे से पूछती है कि डैडी कहाँ है।
बेटा : पता नही! कुछ दिनो से मिक्सर साथ मे लेकर घूम रहे है।
भारतीय नारी आज बहुत टेंशन मे है?
क्या करे कुछ समझ में नहीं आता,
मंगलसूत्र पहनो तो चोरो की नजर,
ना पहनो तो छोरो की नजर।
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की
दूकान मे झगड़ रहा था।
पत्नी…” ये वाला स्टील का ग्लास लो “।
पति … ” नही, जरा ओर बड़ा गिलास लेगे “।
दूकानदार… ” साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जो कह रही है, वही गिलास ले लिजिए ना ” ..।
पति… अरे भैया तुम्हे बेचने की पड़ी है, लेकिन इस छोटें से गिलास मे मेरा हाथ घुसता नही है, मैं इसे माँजूगा कैसे?
दुकानदार की आँखो में आंसू आ गये।